Home Celeb सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज़ गिल म्यूज़िक वीडियो में आएंगे साथ नज़र, यहाँ देखिये वीडियो की झलक

सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज़ गिल म्यूज़िक वीडियो में आएंगे साथ नज़र, यहाँ देखिये वीडियो की झलक

0
सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज़ गिल म्यूज़िक वीडियो में आएंगे साथ नज़र, यहाँ देखिये वीडियो की झलक
Yashi Verma , 16 Mar 2020

Sidharth Shukla and Shehnaaz Gill (Source: Instagram | @shehnaazgill)

Sidharth Shukla and Shehnaaz Gill (Supply: Instagram | @shehnaazgill)

बिगबॉस 13 में बहुत सी जोडियाँ बनी, लेकिन एक जोड़ी जिसने हम सभी का दिल जीत लिये, वो थी शहनाज़ गिल और सिद्धार्थ शुक्ला की जोड़ी। वैसे, तो सिद्धार्थ अक्सर घर में लड़ते हुए ही दिखते थे, लेकिन वो जब भी सना के आस पास दिखते थे, उनकी केयरिंग और मस्तीभरी साइड देखने को मिलती थी। और इसलिये इनकी प्यारी सी जोड़ी को लोगों ने सिडनाज़ नाम दे दिया।
Siddharth Shukla, Shehnaaz Gill, (Source: Instagram | @shehnaaz_gill__fc)

Siddharth Shukla, Shehnaaz Gill, (Supply: Instagram | @shehnaaz_gill__fc)

बिगबॉस तो खत्म हो चुका है, लेकिन हमें एक बार फिर सिडनाज़ की अमेजिंग केमिस्ट्री देखने को मिलने वाली है, और इस बार एक म्यूज़िक वीडियो में। जी हाँ, आपने सही पढ़ा, सिड और सना एक म्यूज़िक वीडियो में नज़र आने वाले हैं, जिसके सिंगर होंगे दर्शन रावल। दर्शन का ये गाना एक सैड नंबर होगा, और सोशल मीडिया पर आई ख़बरों की मानें तो इस गाने का नाम ‘भुला देना’ होगा।

इस म्यूज़िक वीडियो से शहनाज़ और सिद्धार्थ की कुछ झलकियाँ भी सामने आई हैं।

यहाँ देखिये-

मैं तो सना और सिड की रॉकिंग केमिस्ट्री देखने के लिए बहुत एक्साइटेड हूँ, आपका क्या कहना है?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here